यादें
ख़ुशी और गम में
कहाँ फ़र्क कर पाती है.
जब तुम्हे यादों में पाती हूँ
दुनिया भूल जाती हूँ.
संग तुम्हारे हजारों सपने
आँखों में सजा लेती हूँ
तुम्हारे संग बिताया
हर एक लम्हा
यादों में बसा है
जैसे साँसों में बसा
हो जीवन...
तुमसे मिलकर
जाना मैंने क्या होता है
दिलों का धडकना
समझा मैंने किसे
कहते है समर्पण.
आभारी हूँ तुम्हारी
जताया अपना प्यार
बनाया मुझे अपना
और पनपने दिया हमारी
यादों का संसार...
नीलिमा
Tuesday, April 7, 2009
Subscribe to:
Posts (Atom)